Saturday, 4 November 2017

Google TEZ

गूगल के नए ऐप्प का रिव्यु

गूगल ने भारत में ऑनलाइन पेमेंट सर्विस लॉन्च किया है.
इस एप्प का नाम है "तेज"
यह ऐप्प एंड्रॉयड और I O S दोनों प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया है और इसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. यानी अब पेटीएम को टक्कर देने के लिए गूगल अपने इस ऐप के साथ तैयार है. आइए जानते हैं यह ऐप्प काम कैसे करता है |
डाउनलोड कैसे करे
 एंड्रॉयड ऐप्प और iOS पर इसे आप ऐप्प स्टोर या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. जो करीब आठ ऍम बी का है
- डाउनलोड करने के बाद आपको गूगल पिन या स्क्रीन लॉक सेट करना होगा.
गूगल पिन यानी ये गूगल की तरफ से पिन सेट करना होगा जिससे की इस ऐप्प को आपके फ़ोन के पासवर्ड से कोई मतलब नहीं होगा
अगर आप स्क्रीन लॉक ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तब ये आपके फ़ोन पासवर्ड से अनलॉक होगा|
अकाउंट कैसे लिंक करें
अब आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होगा . इसके लिए अगर आपका अकाउंट मोबाइल नबंर से लिंक है तो नंबर दर्ज करना होगा. आपको मोबाइल से एक मैसेज किया जाएगा और इस नंबर से जितने अकाउंट लिंक किए गए होंगे वो खुद ऐड कर लिया जाएगा.
अब आप ऐप्प के जरिए अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं.
क्या गूगल इसके लिए कोई चार्ज भी लेगा
जी नहीं
इसके लिए गूगल कोई कमीशन नहीं लेगा
गूगल की यह सर्विस लगभग सभी बड़े बैंकों के साथ काम करेगी. पार्टनर बैंक के तौर पर ऐक्सिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इत्यादि शामिल हैं.
तेज़ shiled
इसमें तेज शील्ड के नाम से एक शील्ड प्रोवाइड कराइ गई है जो की तेज के जरिए किए गए टांजैक्शन तेज़ शील्ड से सुरक्षित होंगे. ताकि फ्रॉड और हैकिंग को रोका जा सके. इतना ही नहीं यह कस्टमर्स की पहचान जानने में भी मदद करेगा.
नियर बाय फीचर
इसमें नियरबाइ फीचर भी दी गई है.
नियर बाय फीचर ऐसे काम करेगा जैसे की अगर आपके आस पास कोई तेज़ एप्प यूज़ कर रहा होगा तो वो उसे डिटेक्ट कर के आपको दिखायेगा अगर आप उसे पेमेंट करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर कर आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं ठीक वैसे हे जैसे आप पे टी ऍम में करते हैं
ऑफर्स
अगर ऑफर्स की बात करे तो इस ऐप्प में भी आपको बोहत सारे ऑफर्स मिलेंगे जिसमे आपको रिवार्ड्स जितने का मौका मिलेगा ये आप रिवार्ड्स और ऑफर्स में जा कर देख सकते हैं |

अब देखना ये है की ये गूगल के नयी एप्प भारत में कितनी सक्सेसफुल होती है

No comments:

Post a Comment